मंगलवार, 3 जून 2014

जुर्म: शिकायतकर्ता ही हट जाते हैं शिकायत से पीछे

लूट की शिकायत करने वालों ने कहा मिल गए हैं उनके पैसे 
लुधियाना: 16 अप्रैल 2014: (पंजाब स्क्रीन ब्यूरो):
जुर्म की घटनायों में वृद्धि लगातार जारी है। लोग पुलिस के पास शिकायत भी करते हैं लेकिन जाँच पड़ताल का काम शुरू होते ही अधिकतर लोग पीछे हट जाते हैं। इस तरह का नया मामला एक लूट के संबंध में भी सामने आया। किसी लुटेरा गिरोह के सदस्यों ने हरगोबिंद नगर इलाके में मंगलवार की देर रात लुटेरों ने एक घर में घुसकर महिला पर हमला कर दिया और तीन लाख रुपये व दस तोला सोने के जेवरात लेकर फरार हो गए। इस सारी घटना का पता तब चला जब हमले में घायल महिला को होश आया और उसने शोर मचाया। लूट की घटना का पता चलने पर थाना डिवीजन नंबर 6 की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी ली। इस  इलाके में सनसनी फ़ैल गई। 

इस संबंध में घटना का शिकार हुए हरजीत सिंह ने बताया कि उनका हौज़री का काम है। उनका बेटा कुछ दिनों से बीमार था और मंगलवार को ही उसे अस्पताल से छुट्टी मिली थी। इसी बीच मंगलवार देर रात को उनके घर में लुटेरे घुस आए। इत्तफ़ाक़ से इसी दौरान उनकी पत्नी हरप्रीत कौर बाथरूम जाने के लिए उठी थी। हरप्रीत ने लुटेरों को देख लिया तो लुटेरों ने उसके सिर पर किसी हथियार से वार कर दिया जिसके बाद वह वहीं गिर पड़ी और बेहोश हो गई। उसके बेहोश होते ही लुटेरे पूरी तरह से निश्चिन्त हो गए होंगें। प्राप्त विवरण के मुताबिक इसके बाद लुटेरों ने घर में पड़ी तीन लाख की नगदी व जेवरात उड़ा लिए और फरार हो गए। इस बीच बेहोश पड़ी हरप्रीत होश में आई तो उसने शोर मचा दिया। जिस पर हरप्रीत का पति और घर की ऊपरी मंजिल पर रहने वाले किरायेदार जागे। घर के अंदर सामान बिखरा पड़ा था। इसके बाद घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस ने सरे मामले की पड़ताल भी शुरू कर दी। इसके बी आड़ ही घटना में नाटकीय मोड़ आया। थाना डिवीजन नंबर 6 के एसएचओ संदीप वढेरा के अनुसार सुबह हरजीत सिंह ने पुलिस कंट्रोल रूम में फोन कर शिकायत की थी। मगर उसके बाद कोई बयान दर्ज कराने नहीं आया। शाम होने पर उन लोगों ने लिखकर दे दिया कि उनके पैसे मिल गए हैं। बहरहाल, पूरे मामले की जांच की जा रही है। अब देखना है कि हकीकत कब सामने आती है। लूट की वारदात फ़र्ज़ी थी या फिर लूट का शिकार हुए लोग किसी दबाव, घबराहट या झमेले के डर से पीछे हट गए। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें