शुक्रवार, 23 मई 2014

कल महंगाई, बेरोजगारी के खिलाफ आवाज उठाने वालों को भी पाकिस्तानी एजेंट कहा जाएगा


श्री तिवारी ने अपनी फेसबुक टाइमलाइन पर लिखा है कि यह खतरनाक दलील है। कल महंगाई या बेरोजगारी के खिलाफ आवाज उठाने वाले लोगों को कहा जाएगा कि ये लोग पाकिस्तानी एजेंट हैं। इसलिये मोदी जैसी राष्ट्रवादी सरकार का विरोध कर रहे हैं। ऐसे लोगों को राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा बताकर उन्हें जेलों में बंद कर दिया जाएगा।नई दिल्ली। वरिष्ठ समाजवादी नेता और राज्यसभा सदस्य शिवानंद तिवारी का कहना है कि “मोदी सरकार का सबसे बड़ा खतरा यह विचार धारा है। गिरिराज सिर्फ मुसलमानों के खिलाफ ही नहीं बोल रहे हैं। उनका मानना है कि मोदी का विरोध करने वाले सभी पाकिस्तान के समर्थक हैं। क्योंकि कि पाकिस्तान नहीं चाहता है कि मोदी इस देश का प्रधान मंत्री बने। देश में जो भी मोदी का विरोध कर रहा है वह पाकिस्तान का काम कर रहा है। इसलिये ऐसे लोगों की जगह हिन्दुस्तान में नहीं बल्कि पाकिस्तान में है।“
वरिष्ठ समाजवादी नेता ने लिखा है “गिरिराज का बयान आश्चर्य जनक नहीं है ।उन्होंने जो कुछ कहा है उस पर उनको यकीन है।ऐसा यकीन केवल उनका ही नहीं है।इसके पहले तगोड़िया का भाषण भी सब लोग सुन चुके हैं। आज ही आचार्य धर्मेन्द्र का भाषण भी छपा है। गांधी को तो भरपेट उन्होंने गरिया ही है। उनका यह भी कहना है कि इस देश में जो भगवान को नहीं मानता है उसको गोली मार दी जानी चाहिये।पता नहीं भगवधारी धर्मेन्द्र ने चार्वाक या अनिश्वरवादी लोकायत दर्शन का नाम सुना है या नहीं।ये विश्व हिन्दू परिषद में महत्वपूर्ण ओहदे पर हैं।
इस खतरे से सावधान हो जाने की जरूरत है। लोगों को भी समझ लेना चाहिए। अभी सरकार बनी नहीं है, लेकिन जहर की बोली निकलने लगी है। मोदी को महंगाई रोकने, रोजगार पैदा करने तथा भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के लिए वोट मिला है, लोगों को पाकिस्तान भेजने के लिए नहीं।“

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें